
Sandila, Hardoi : कस्बे के मोहल्ला बरौनी चुंगी निवासी रईस अहमद पुत्र सईद अहमद के घर में विगत देर रात अचानक आग लग गई व देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और घर के अंदर खड़ी मारुति वैन (ओमनी) संख्या UP32 KQ 8698 को अपनी चपेट में ले लिया। वैन में आग लगने से तेज लपटें उठने लगीं, जिससे आस-पास के लोग दहशत में आ गए।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। इस दौरान घर में मौजूद महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग की चपेट में आने से घर का सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया और वैन पूरी तरह से खाक हो गई।
मौके पर पहुंचे कोतवाल विद्यासागर पाल ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि सौभाग्य से किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। फिलहाल पुलिस व फायर विभाग की टीम नुकसान का आंकलन कर रही है।










