
हरियाणा के यमुनानगर में एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका से शादी का वादा किया और उसे साड़ी देकर मांग भी भरी, लेकिन बाद में उसने दूसरी युवती से शादी करने का फैसला किया। इस धोखाधड़ी और शारीरिक शोषण का मामला सामने आने पर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर-17 थाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी अमित ढींगरा को गढ़ी मुंडो से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी की सात नवंबर को शादी होनी थी, जिसे पीड़िता को पता चल गया था। इसी के चलते उसने बुधवार को पुलिस में शिकायत दी, जिसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस के अनुसार, अमित मानकपुर स्थित एक बर्तन फैक्ट्री में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। वहीं, पीड़िता भी इसी क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी है और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गया। वर्ष 2020 में, आरोपी ने युवती को मिलने के लिए होटल पैराडाइज में बुलाया, जहां उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए। आरोपी विवाह का दबाव डालता रहा, लेकिन जब पीड़िता ने उसे शादी के लिए कहा, तो वह टालमटोल करने लगा।
इसी बीच, पीड़िता को पता चला कि अमित ने दूसरी लड़की से शादी तय कर ली है। उसने उसकी गतिविधियों पर नजर रखना शुरू कर दी। 2 नवंबर को, युवती ने आरोपी को मिलने के लिए बुलाया और कोर्ट मैरिज करने का प्रस्ताव रखा। दोनों होटल गए, जहां अमित ने युवती को साड़ी का जोड़ा दिया और उसकी मांग भर दी। अगले दिन, अमित ने कोर्ट मैरिज का वादा किया, लेकिन बाद में वह भी टालमटोल करने लगा।
आखिरकार, पीड़िता को उसकी शादी का कार्ड मिल गया, जिसमें पता चला कि उसकी शादी 7 नवंबर को तय है। इसके बाद, उसने सेक्टर 17 थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। जांच अधिकारी आरती ने बताया कि आरोपी अमित को वीरवार को कोर्ट में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।















