उत्तराखंड रजत जयंती पर पूर्व सैनिक सम्मेलन में सीएम धामी की बड़ी घोषणाएं

हल्द्वानी : उत्तराखंड की रजत जयंती के अवसर पर गुरुवार को हल्द्वानी स्थित एमबी इंटर कॉलेज मैदान में पूर्व सैनिक सम्मेलन का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में पहुंचकर वीर नारियों को नमन किया और पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

सीएम धामी ने कहा कि सैनिक कल्याण बोर्ड का पुनर्गठन किया जाएगा, साथ ही हल्द्वानी, अल्मोड़ा और पौड़ी में सैनिक कल्याण कार्यालयों के नए भवन और आवास बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए सरकारी नौकरियों में अधिकतम आयु सीमा में पांच साल की छूट दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि शहीद सैनिक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। वीरता पुरस्कारों की राशि में भी भारी बढ़ोतरी की गई है — अब परमवीर चक्र विजेता को 1.5 करोड़ रुपये, शौर्य चक्र विजेता को 25 लाख, सेना मेडल विजेता को 15 लाख और मेंशन पुरस्कार विजेता को 10 लाख रुपये मिलेंगे।

पूर्व सैनिकों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दी गई है। वहीं, अशक्त पूर्व सैनिकों और विधवाओं को दो लाख रुपये की आवासीय सहायता दी जाएगी। सेवारत सैनिकों को 25 लाख रुपये तक की संपत्ति खरीद पर 25% स्टांप ड्यूटी छूट भी दी जाएगी।

सीएम धामी ने कहा, “सैनिक कभी पूर्व नहीं होता, वह आजीवन राष्ट्र का रक्षक होता है।” उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि ही नहीं, वीरभूमि भी है — जहां बलिदान को कर्तव्य और गौरव समझा जाता है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आज भारत रक्षा सामग्री का आयात नहीं बल्कि निर्यात कर रहा है। ब्रह्मोस और आकाश मिसाइलें भारत की आत्मनिर्भरता का प्रतीक हैं।

कार्यक्रम में वीर नारियों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। सीएम ने वीर नारियों के समक्ष शीश झुकाकर उन्हें सम्मान दिया। कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों और लोकनृत्य छोलिया की प्रस्तुतियों ने वातावरण को भावनात्मक बना दिया।

पूर्व सैनिकों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से मनोबल बढ़ता है और नई पीढ़ी को देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है। वीर नारी रमा भंडारी ने कहा, “हमारे शहीदों की याद में गांवों में स्मारक बनने चाहिए।” वहीं गीता बिष्ट और राधिका देवी ने कहा कि सरकार वीर नारियों के लिए और सुविधाएं बढ़ाए — “क्योंकि हम आज भी देश की सेवा में समर्पित हैं।”

सम्मेलन की मुख्य घोषणाएं

  • सैनिक कल्याण बोर्ड का पुनर्गठन होगा
  • वीरता पुरस्कार की राशि में वृद्धि
  • पूर्व सैनिकों को सरकारी नौकरियों में 5 साल की आयु छूट
  • 25 लाख रुपये तक संपत्ति खरीद पर 25% स्टांप ड्यूटी में छूट
  • अशक्त सैनिकों व विधवाओं को 2 लाख की आवासीय सहायता
  • हल्द्वानी में 150 क्षमता वाला पूर्व सैनिक हॉस्टल बनेगा

सीएम धामी ने मंच से कहा कि सैनिकों के हितों से जुड़ी हर घोषणा समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें