Kannauj : “वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर पुलिस जवानों ने भरी देशभक्ति की हुंकार”

भास्कर ब्यूरो

  • एसपी विनोद कुमार की मौजूदगी में पुलिस कार्यालय में हुआ सामूहिक गायन।
  • प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन देखा गया।

Kannauj : बंकिम चन्द्र चटर्जी द्वारा रचित हमारे राष्ट्रीय गीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद कन्नौज में उत्साह और गौरव का माहौल देखने को मिला। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय में कार्यरत समस्त पुलिस बल ने सामूहिक रूप से वन्दे मातरम् का गायन किया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कर्मियों को राष्ट्रीय भावना, राष्ट्रभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि देशप्रेम और राष्ट्रीय चेतना हर पुलिसकर्मी के जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए।

प्रधानमंत्री का लाइव प्रशासन सुनते हुए पुलिसकर्मी

कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण भी देखा और सुना गया। यह प्रसारण जनपद के सभी थानों और रिजर्व पुलिस लाइन में भी हुआ, जहां पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।एसपी ने सभी कर्मियों को निर्देश दिए कि जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहें और अपने कर्तव्यों का पालन पूर्ण निष्ठा से करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें