परिवारिक विवाद में गई एक और जान : विवाहिता मृत, बगल में रोता मिला नन्हा बच्चा

मीरजापुर, । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर के कछवां थाना क्षेत्र के केवटान वार्ड में गुरुवार रात एक विवाहिता ने घरेलू विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान सानिया बिंद के रूप में हुई है। घटना के वक्त उसका छह माह का पुत्र कमरे में मौजूद था, जो मां के शव के पास बेसुध होकर रोता रहा।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर सानिया ने घर में रखी गुल्लक फोड़कर कुछ रुपये निकाले थे। इसी बात को लेकर उसका पति कमला बिंद से विवाद हो गया। पति ने उसे गुल्लक न तोड़ने की बात कही थी, लेकिन कहासुनी बढ़ने पर वह नाराज़ होकर अपनी बहन के घर औराई चला गया।

रात करीब नौ बजे जब बच्चे के लगातार रोने की आवाज आई तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब न मिलने पर जब दरवाजा तोड़ा गया तो सानिया फांसी के फंदे पर लटकती मिली, जबकि पास में मासूम बच्चा लगातार रो रहा था।

सूचना मिलते ही कछवां पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

बताया गया है कि सानिया की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी। घटना की जानकारी पाकर मायका पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे तो गांव में कोहराम मच गया।

क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए बताया कि मामला संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या का है। फॉरेंसिक साक्ष्यों और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें