
भास्कर ब्यूरो
- पुलिसिंग छोड़ कारखासी करने वालों पर चला चाबुक
- खजुहा व जोनिहा चौकी प्रभारी भी स्थानांतरित
Fatehpur : बिंदकी सीओ पेशी और कल्यानपुर थाने में महत्वपूर्ण पदों पर एक ही बिरादरी के पुलिसकर्मियों की तैनाती को लेकर आपके अपने अखबार दैनिक भास्कर ने जो खबर प्रकाशित की थी, उसका असर देखने को मिला है। पुलिस अधीक्षक ने खबर को संज्ञान में लेते ही बिंदकी कोतवाली के दो चौकी इंचार्ज समेत कल्यानपुर थाने में जमा इन चर्चित कर्मचारियों को स्थानांतरित व पुलिस लाइन का रास्ता दिखाया है। इतना ही नहीं दूसरे थानों में पुलिसिंग छोड़कर अन्य काम करने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन भेजा गया है। ताबड़तोड़ कार्यवाही से महकमे में हड़कम्प की स्थिति है।

बता दें कि दैनिक भास्कर ने 28 अक्टूबर के अंक में बिंदकी सीओ की पेशी, बिंदकी कोतवाली के दो चौकियों खजुहा और जोनिहा और कल्यानपुर थाने में यादव बिरादरी के पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण पदों पर तैनाती को लेकर खबर प्रकाशित की थी। खबर को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने गुरूवार की सुबह सीओ बिंदकी पेशी में किसी तरह का बदलाव न करते हुए कल्यानपुर थाने में तैनात हेड मोहर्रिर संजय कुमार यादव को कल्यानपुर से हटाकर जहानाबाद भेजा है। इसी तरह से यहां पर तैनात सिपाही पंकज यादव, और एक अन्य संजय यादव को लाइन हाजिर कर दिया है। इसी तरह से बिंदकी कोतवाली के जोनिहा चौकी प्रभारी प्रवीण यादव को किशनपुर के चंदापुर नरौली चौकी प्रभारी व खजुहा चौकी प्रभारी रोहित यादव को राधानगर चौकी की कमान सौंपी है। खजुहा चौकी प्रभारी रोहित कुमार के क्षेत्र में जुआ संचालन का वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ शुरू हुई विभागीय जांच के बाद उन्हें राधानगर जैसी संवेदनशील चौकी देना भी विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पुलिसिंग छोड़ लेन-देन करने वाले सिपाहियों पर चाबुक
फतेहपुर । पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने फिलहाल जनता को राहत देते हुए थानों पर तैनात ऐसे पुलिसकर्मी जो दिनभर केवल जनता का शोषण करते रहते हैं और पुलिसिंग छोड़ केवल लेन-देन की नौकरी करते हैं, उन पर चाबुक चलाया है। इसमें सबसे अव्वल नाम है राधानगर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल ओम तिवारी का, जो हर थाने में केवल कारखासी के लिए ही चर्चित है और कई साल से बीट की नौकरी तक नहीं की है। इसी तरह से राधानगर में अजय कुमार, किशनपुर से आशीष कुमार पाल, खागा से विवेक शुक्ला, कोतवाली से अतुल कुमार परिहार व कल्याणपुर के उपरोक्त दोनों सिपाही शामिल है। इसी क्रम में गोपनीय कार्यालय में तैनात सिपाही रामबाबू कोटार्य को भी लाइन हाजिर किया गया है।
छह निरीक्षकों का हुआ फेरबदल
फतेहपुर । पुलिस अधीक्षक ने गुरूवार की सुबह फेरबदल किया है। इसमें इंस्पेक्टर सुरजीत कुमार को इंस्पेक्टर क्राइम थाना चांदपुर से इसी पद पर थाना थरियांव, इंस्पेक्टर विनोद कुमार मौर्या को अपराध शाखा से इंस्पेक्टर क्राइम थाना हथगाम, इंस्पेक्टर योगेश कुमार चतुर्वेदी को अपराध शाखा से इंस्पेक्टर क्राइम थाना मलवा, इंस्पेक्टर महेश चंद्र को अपराध शाखा से इंस्पेक्टर क्राइम थाना कल्यानपुर, इंस्पेक्टर आजाद सिंह तोमर को अपराध शाखा से प्रभारी आईजीआरएस सेल और इंस्पेक्टर जयशंकर तिवारी को प्रभारी आईजीआरएस सेल से शिकायत प्रकोष्ठ भेजा गया है।
32 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव
फतेहपुर। उप निरीक्षक अखिलेश यादव को चौकी प्रभारी जेल रोड से थाना हथगाम, अजीत सिंह को चौकी प्रभारी जयरामनगर से चौकी प्रभारी जोनिहा, रवीन्द्र कुमार को चौकी प्रभारी कचहरी से थाना सुल्तानपुर घोष, अनमोल सिंह को चौकी प्रभारी कस्बा राधानगर से प्रभारी चौकी कचहरी, प्रमेश कुमार यादव को चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र से थाना खागा, यशकरन सिंह को बिंदकी से चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र मलवां, बृजेश कुमार यादव को चौकी प्रभारी भिटौरा से थाना मलवा, महेंद्र कुमार को ललौली से चौकी प्रभारी भिटौरा, राजेश कुमार को चौकी प्रभारी हसवा से चौकी प्रभारी परवेजपुर खखरेरू, अरुण कुमार मौर्या को चौकी प्रभारी परवेजपुर से चौकी प्रभारी हसवां थरियांव, गिरीश धर दुबे को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी जेल रोड, विनोद सिंह को चौकी प्रभारी मुसाफा बकेवर से चौकी प्रभारी जयराम नगर, रजनीश पांडेय को थाना किशनपुर से चौकी प्रभारी मुसाफा बकेवर, राय साहब यादव को चौकी प्रभारी अफोई से हरिहरगंज, बृजेन्द्र कुमार को हुसैनगंज से चौकी प्रभारी खजुहा बिंदकी, महिला उप निरीक्षक सान्धवी श्रीवास्तव थाना कल्यानपुर से प्रभारी महिला पुलिस परामर्श केंद्र बिंदकी, सत्य प्रकाश पाठक को कस्बा खागा चौकी प्रभारी से चौकी प्रभारी अफोई, खागा में तैनात अनीश कुमार सिंह को चौकी प्रभारी खागा, बुद्धिमान सिंह को खखरेरू से चौकी प्रभारी नौबस्ता, धीरज कुमार जायसवाल को चौकी प्रभारी हरिहरगंज से पुलिस लाइन, उमेश कुमार को कल्यानपुर से प्रभारी फील्ड यूनिट, जय प्रकाश को थाना कल्यानपुर से थाना खागा, सतीश कुमार मिश्रा को महिला थाना से पुलिस लाइन भेजा गया है।
इसी क्रम में अखिलेश पांडेय को जाफरगंज से राधानगर थाना, राधेश्याम राय को कोतवाली से महिला थाना, अरविंद कुमार को धाता से थाना बिंदकी, जितेंद्र कुमार को धाता से पुलिस लाइन, सौरभ पांडेय को कोतवाली से एसएसआई चांदपुर, सौरभ शर्मा को पुलिस लाइन से कोतवाली, दिनेश कुमार सिंह को जाफरगंज को एसएसआई जाफरगंज तैनात किया गया है।










