बांसवाड़ा में पिता बना हैवान : कुल्हाड़ी से बेटी और तीन साल के नवासे पर हमला

बांसवाड़ा : बांसवाड़ा शहर की सेंट्रल जेल के पीछे गुरुवार देर रात को एक वीभत्स घटना सामने आई, जब एक पिता ने आवेश में आकर अपनी बेटी और तीन वर्षीय नवासे पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया।

इस हमले में 3 वर्षीय मासूम असलन पुत्र अरबाज खान निवासी कुशलगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक असलन की 27 वर्षीय मां काजल पत्नी अरबाज खान गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उनका उपचार जारी है।

कोतवाली थानाधिकारी रूप सिंह चारण ने बताया कि आरोपी पिता का पड़ोसी के साथ आने जाने के रास्ते को लेकर झगड़ा हुआ था इस पर बेटी पिता को समझाने गई तो उसने गुस्से में कुल्हाड़ी से बेटी पर ही हमला कर दिया इस दौरान उसका तीन साल का नवासा वहीं खड़ा था जिससे वह भी इसकी चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और उससे हमले की सटीक वजहों का पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है। इस दोहरे हमले की खबर से पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें