
झाँसी। सोशल मीडिया पर झाँसी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ दबंग युवक एक किशोर को बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में आरोपी युवक खुद को “सबका बाप” बताते हुए किशोर को थप्पड़ और घूंसों से मारते नजर आ रहे हैं। यह पूरी घटना पास में खड़े एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली और बाद में “रंगबाजी” दिखाने के लिए इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, पिटाई का शिकार हुआ किशोर आयुष बताया जा रहा है, जो झाँसी शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित अल्पाइन स्कूल का छात्र है। वायरल वीडियो में साफ दिखाई देता है कि कुछ युवक आयुष को सड़क पर रोककर उससे अभद्रता करते हैं और फिर मारपीट शुरू कर देते हैं। इस दौरान एक युवक बार-बार कहता सुनाई देता है, “बताओ, किसे बुलाना है तुम्हें… हम सबके बाप हैं!”
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना हाल ही में शहर के किसी मोहल्ले में हुई है, हालांकि वीडियो में स्थान स्पष्ट नहीं है। वीडियो वायरल होने के बाद अभिभावकों और आम नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है। लोग सोशल मीडिया पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
वीडियो वायरल होते ही झांसी पुलिस ने वीडियो की प्रामाणिकता और मारपीट करने वाले लड़कों की पहचान और खोजबीन शुरू कर दी है।










