फतेहपुर : ताला तोड़कर कपड़ों की दुकान में चोरी, व्यापारियों ने पुलिस गश्त पर उठाए सवाल

फतेहपुर। नगर पंचायत असोथर के मुख्य बाजार में बीती रात अज्ञात चोरों ने रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना से व्यापारियों में आक्रोश है और उन्होंने पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल उठाए हैं।

बता दें कि व्यापारी विकास गुप्ता (चक्की वाले) पुत्र शिव नारायण गुप्ता की दुकान विकास रेडीमेड गारमेंट्स एवं जूता हाउस पोस्ट ऑफिस और पुराने बैंक ऑफ बड़ौदा के पास स्थित है। गुरुवार को जब दुकानदार ने दुकान खोली तो अंदर सामान बिखरा मिला। पीछे नाले की तरफ का दरवाजा टूटा हुआ पाया गया।

दुकानदार के अनुसार, चोर कीमती जींस, पैंट-शर्ट, जूते 7–8 हजार रुपये नकद ले गए हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी दुकान में चोरी हो चुकी है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। मौके पर जुटे व्यापारियों ने कहा कि मुख्य बाजार में भी व्यापारी सुरक्षित नहीं है। बताया कि पुलिस सिर्फ खानापूर्ति करती है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि शिकायत मिली है, आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी।

यह भी पढ़े : आजादी की लड़ाई में राष्ट्रगीत ने भरा जोश… ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने जारी किया स्मारक डाक टिकट और सिक्का

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें