हाथरस : ससुराल में रह रहे व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

हाथरस। चंदपा क्षेत्र में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस में मृतक की पहचान मथुरा निवासी संतार सिंह के रूप में की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कोतवाली चंदपा क्षेत्र के अंतर्गत नगला खिरनी में मथुरा क्षेत्र निवासी संतार सिंह का शव फंदे से लटका हुआ मिला, जिसे देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। इसकी खबर पर दर्जनों ग्रामीण मौके पर एकत्रित होने लगे। बताया जा रहा है कि पिछले कई वर्षों से संतार सिंह शादी के बाद से ही अपनी ससुराल में रह रहा था।

सूचना मिलते ही इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जहां उन्होंने इस घटना के बारे में मृतक के ससुरालीजनों से जानकारी ली। फिलहाल, पुलिस ने सभी को अपने कब्जे में लेने के उपरांत शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़े : आजादी की लड़ाई में राष्ट्रगीत ने भरा जोश… ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने जारी किया स्मारक डाक टिकट और सिक्का

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें