कोलकाता : पुल की रेलिंग तोड़कर तालाब में गिरी यात्रियों से भरी बस, 40 लोग घायल

पश्चिम बंगाल। कोलकाता के निकट शुक्रवार सुबह हाड़ोआ से करुणामयी जा रही एक यात्री बस हाड़ोआ पुल पर नियंत्रण खो बैठी और पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे जलाशय में जा गिरी।

इस हादसे में लगभग 40 यात्री घायल हुए हैं। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। बाद में राजारहाट थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और बचाव अभियान में शामिल हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में करीब 40 लोग सवार थे। बस के जलाशय में गिरते ही यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और उन्होंने यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि बस चालक ने किसी दूसरी बस को ओवरटेक करने के दौरान नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : आजादी की लड़ाई में राष्ट्रगीत ने भरा जोश… ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने जारी किया स्मारक डाक टिकट और सिक्का

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें