
कन्नौज। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार ने रिजर्व पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों और नवआरक्षियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई।
एसपी ने टोलीवार ड्रिल का निरीक्षण करते हुए कहा कि परेड में अनुशासन और एकरूपता बनाए रखना पुलिस की पहचान है। उन्होंने प्रभारी पुलिस लाइन को परेड को और बेहतर कराने के निर्देश दिए। परेड के बाद शस्त्र अभ्यास भी कराया गया।एसपी विनोद कुमार ने पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर सभी आपातकालीन उपकरणों को जांचा।
प्रभारी यूपी-112 को निर्देश दिया गया कि वाहनों और उपकरणों की नियमित चेकिंग करें तथा पीआरवी कर्मी पब्लिक की सुरक्षा में हमेशा सतर्क रहें। निरीक्षण के दौरान एसपी ने जीडी कार्यालय, क्वार्टर गार्ड, पुलिस कैंटीन, शस्त्रागार, बैरक, भोजनालय, परिवहन शाखा, कंट्रोल रूम, आरओआईपी व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम का भी जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : पुलिस वर्दी में ठग ने रचा नया जाल : थाने का झांसा देकर टेंट हाउस मालिक से ठगे दो भगोने, रिक्शा चालक का नंबर भी फर्जी!











