रुड़की में दो दिन में दो मौतें : संदिग्ध आग में भांजे की मौत, अगले दिन मामा की हत्या…जानिए मामला

रुड़की: पश्चिमी अंबर तालाब मोहल्ले में बुधवार देर रात एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से युवक की मौत हो गई, जबकि अगले दिन मृतक के मामा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। दोनों घटनाओं से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी चाचा की तलाश में टीमें जुटी हैं।

घटना
एसपी देहात शेखर चंद सुयाल के अनुसार, पश्चिमी अंबर तालाब निवासी रजनीश पुंडीर बीड़ी और सिगरेट की सप्लाई का काम करते हैं। उनका अपनी पत्नी सुधा से लंबे समय से विवाद चल रहा था। रजनीश अपने बेटे कुणाल (25) के साथ एक अलग मकान में रहते थे, जबकि सुधा पास में ही अन्य मकान में रह रही थीं।

बुधवार देर रात करीब ढाई बजे रजनीश के घर में संदिग्ध हालात में आग लग गई, जिसमें कुणाल बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में फ्रिज का कंप्रेसर फटने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि घटना पर संदेह बना हुआ है।

गुरुवार सुबह सुधा का भाई सोनू चौहान (40), निवासी चिराऊ (सहारनपुर), अपनी पत्नी और मां के साथ अंतिम संस्कार में शामिल होने रुड़की पहुंचा। वह अपनी बहन के साथ कुणाल की मौत पर सवाल उठा रहे थे, जिससे रजनीश का भाई विक्की भड़क गया।

अंतिम संस्कार के बाद शाम को जब सोनू परिवार के साथ घर लौट रहे थे, तब विक्की ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सोनू के गले और सीने पर कई वार किए गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी ममता पति को खून से लथपथ देखकर बेहोश हो गईं।

आसपास के लोगों ने घायल सोनू को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद अस्पताल में भारी भीड़ जुट गई और हंगामे की स्थिति बन गई।

पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। अभी किसी भी पक्ष ने लिखित तहरीर नहीं दी है। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, जबकि आरोपी विक्की की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें