
Etah : डीएम प्रेमरंजन सिंह के निर्देशानुसार गुरूवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एडीएम लालता प्रसाद शाक्य ने की। बैठक में पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
एडीएम ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जनपद के समस्त ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही तत्काल कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी कोहरे के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए सड़कों पर व्हाइट पटी लगवाई जाएं, ताकि दृश्यता बनी रहे और दुर्घटनाओं में कमी आए। उन्होंने कहा कि एसओएस नंबर एवं एम्बुलेंस सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, जिससे आपात स्थिति में शीघ्र सहायता मिल सके। लोक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अधिशासी अभियंता ललित अग्रवाल, आदर्श वर्मा, एआरटीओ सत्येंद्र कुमार, एसीएमओ सतीश चंद्र नागर, एआरएम नरेश चंद्र, डीआईओएस डॉ0 इंद्रजीत सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत सत्य नारायण, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील राय, कैलाश शर्मा, जयपाल यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।










