सीतापुर में हो गया कांड : मकान मालिक के घर में किरायेदार ने की लाखों की चोरी, 10 लाख नकद और ज़ेवर गायब

​सीतापुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी ग्रीकगंज मोहल्ले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ ऊपरी मंजिल पर रह रहे किरायेदार पर ही मकान मालिक के घर से लाखों रुपये नकद और सोने-चाँदी के ज़ेवर चुराने का आरोप लगा है।

​पीड़ित भूपेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, पुत्र रामपाल श्रीवास्तव, ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 6 नवंबर 2025 को दिन के उजाले में यह वारदात हुई।
भूपेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि वह फैंसी का व्यवसाय करते हैं और रोज़ की कमाई घर में रखते थे। घटना दोपहर 11 से 12 बजे के बीच हुई, जब ऊपरी मंजिल पर रह रहे किरायेदार सुशील त्रिवेदी (पुत्र विद्याथी त्रिवेदी) ने मौका पाकर नीचे के कमरे की खिड़की की जाली काटकर प्रवेश किया। इसके बाद उसने अलमारी का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया।


चोरों ने अलमारी से 10 लाख 27 हज़ार रुपये नकद समेत लाखों रुपये के सोने-चाँदी के ज़ेवरात पर हाथ साफ़ किया। चोरी हुए ज़ेवरात में 3 जोड़ी सोने के कर्णफूल (टॉप्स), 3 जोड़ी सोने के कंगन, 5 सोने की अंगूठी, 2 सोने की चेन, 1 सोने का लॉकेट, 2 जोड़ी चाँदी की पायल और 11 चाँदी के सिक्कों सहित अन्य घरेलू सामान शामिल हैं।


शिकायतकर्ता की पत्नी जब घर लौटीं तो उन्होंने किरायेदार सुशील त्रिवेदी को घर के सामने गली में घबराया हुआ देखा। संदेह होने पर जब वह अंदर गईं, तो उन्होंने खिड़की की जाली कटी हुई पाई। उन्होंने तुरंत अपने पति को सूचना दी, जिसके बाद घर आकर देखा तो सारा नकद और ज़ेवर गायब थे।

भूपेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर किरायेदार सुशील त्रिवेदी के खिलाफ तत्काल FIR दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें