Hathras : यातायात माह-के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, डीएम, एसपी रहे मौजूद

Hathras : जिलाधिकारी अतुल वत्स एवं पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में “यातायात माह-2025” के तहत बाग्ला पीजी कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों और मतदाता जागरूकता के प्रति प्रेरित किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन भयवश नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए किया जाना चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए लोगों में गंभीरता और अनुशासन आवश्यक है।

कार्यक्रम के दौरान यातायात माह एवं मतदाता जागरूकता पर पोस्टर और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। अपर जिलाधिकारी बसंत अग्रवाल, उपजिलाधिकारी सदर राजबहादुर, क्षेत्राधिकारी यातायात हिमांशू माथुर, प्रभारी निरीक्षक यातायात सुभाष यादव सहित विद्यालय स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें