Sitapur : डीएम राजा गणपति आर ने सीएचसी और तहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

Sitapur : सीतापुर के जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. की सख्त कार्यशैली का असर आज पूरे मिश्रिख तहसील क्षेत्र में देखने को मिला। उन्होंने सुबह से ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख और शाम को तहसील कार्यालय के विभिन्न पटलों का औचक निरीक्षण किया, जहाँ व्यवस्थाओं में घोर अनियमितता मिलने पर कई कर्मचारियों पर गाज गिर गई और उन्हें सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के बाद, जिलाधिकारी ने शाम को करीब छह तहसील मिश्रिख का रुख किया। उन्होंने फौजदारी कक्ष, अभिलेखागार (रिकॉर्ड रूम) और संग्रह अनुभाग आदि पटलों का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखीं।

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, और नायब तहसीलदार के न्यायालयों का निरीक्षण करते हुए कब्जा संबंधी लम्बित वादों पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि कब्जा संबंधी कोई भी वाद अधिक समय तक लम्बित न रखा जाए और उनका निस्तारण जल्द से जल्द मौके पर जाकर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र मिश्रा को निर्देश दिए कि वे निरंतर न्यायालय में बैठें, ताकि कोई भी वाद लम्बित न रहे। जिलाधिकारी ने जनसुनवाई रजिस्टर का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निरंतर जनसुनवाई करते रहें। परिसर में साफ-सफाई की कमी पाए जाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को सफाई निरंतर कराते रहने के कड़े निर्देश दिए। इस ताबड़तोड़ निरीक्षण अभियान से स्पष्ट है कि जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. जिले में व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए पूरी तरह से सक्रिय हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें