आठ को पीएम मोदी करेंगे वाराणसी का दौरा, लखनऊ को मिलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात

  • आठ नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे वाराणसी का दौरा

लखनऊ । उत्तर प्रदेश को एक बार फिर से वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। इस बार लखनऊ-सहारनपुर रूट पर भी वंदे भारत एक्सप्रेस रफ्तार भरती हुई दिखेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 नवम्बर को वाराणसी का दौरा करेंगे। वे चार नए वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, नई वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु मार्गों पर होगा। देखा जाए तो इन चारों वंदे भारत ट्रेनों के चलने से रेल यात्रियों को सुविधाएं होंगी। इससे यात्रियों के समय की बचत होगी। इसके अलावा क्षेत्रीय स्तर पर पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। कुल मिलाकर आधुनिक रेल सेवा के विस्तार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस पहल को मील का पत्थर कहा जा सकता है

लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत ट्रेन तक़रीबन पौने आठ घंटे में यात्रा पूरी करेगी। इस दौरान यात्रा में समय की बचत होगी। लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने से लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर और सहारनपुर के यात्रियों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा रुड़की वाया हरिद्वार तक जाने में भी यात्रियों को समय के हिसाब से सहजता होगी। वहीं, मध्य और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस सेवा के लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने से सूबे की राजधानी से यात्रा करने वाले यात्रियों को आसान, तेज और समय में बचत की सुविधा का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : जिमेदारों की उदासीनता से ग्राम पंचायतों में कचरा वाहन व कूड़ा घर बना शो पीस

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें