
Jalaun : कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छानी के पास गुरुवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब सड़क पर अचानक आवारा जानवर आ गया, जिससे बाइक सवार संतुलन खो बैठा और सड़क पर गिर गया।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम छानी निवासी नारायण हरि पुत्र चंद्रभान (उम्र लगभग 60 वर्ष) अपनी मोटरसाइकिल से कोंच आ रहे थे। रास्ते में अचानक आवारा जानवर सामने आ जाने से उन्होंने बाइक को बचाने की कोशिश की, लेकिन असंतुलित होकर गिर पड़े।
घटना के दौरान वहां से गुजर रहे राय हीरो ने तुरंत मदद करते हुए घायल नारायण हरि को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में आवारा जानवरों की बढ़ती संख्या लगातार दुर्घटनाओं का कारण बन रही है।










