
Hardoi : विकास खंड हरियावां की ग्राम पंचायत अरबागजाधरपुर में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। मनरेगा में हुए लगभग ₹45 लाख के गबन के बाद जिलाधिकारी अनुनय झा ने ग्राम प्रधान के प्रशासनिक और वित्तीय अधिकार निलंबित कर दिए थे। अब इस प्रकरण के बाद जिलाधिकारी के निर्देश के बाद पंचायत में त्रिस्तरीय समिति गठित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
खण्ड विकास अधिकारी हरियावां ने पत्र जारी कर इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी हरदोई को अवगत कराया है। अधिकारी ने बताया कि समिति गठन के लिए 7 नवंबर 2025 यानी कल दोपहर 1 बजे पंचायत घर अरबागजाधरपुर में बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी निर्वाचित पंचायत सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में समिति गठन से संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा के साथ अंतिम निर्णय लिया जाएगा। यह कदम जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर एसओपी के तहत उठाया गया है ताकि पंचायत के कार्य सुचारू रूप से जारी रह सकें।










