
Jalaun : कोंच तहसील क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय कूँडा में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एमडीएम (मिड-डे मील) के कमरे में अचानक एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया। शिक्षक और स्टाफ ने तुरंत कमरे को खाली कराया और वन विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग से वन रक्षक शिवाजी गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने सावधानीपूर्वक कार्रवाई करते हुए कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया।
विद्यालय में अजगर निकलने की खबर फैलते ही ग्रामीणों और बच्चों में दहशत के साथ-साथ कौतूहल का माहौल बन गया। सौभाग्य से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।










