
Bihar Election : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में मतदान का उत्साह जारी रहा। 6 नवंबर की शाम पांच बजे तक औसतन 63.18% मतदान दर्ज किया गया, जिसमें बेगूसराय सबसे अधिक 67.32% और शेखपुरा सबसे कम 52.36% मतदान के साथ रहे। मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और गोपालगंज में भी मतदान उत्साहपूर्ण रहा, जबकि पटना और मुंगेर में अपेक्षाकृत कम वोटिंग हुई।
मुंगेर में पूर्व मंत्री और निर्दलीय उम्मीदवार शैलेश कुमार ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाए कि उनके समर्थकों के साथ मारपीट की गई और उन्हें हिरासत में लिया गया। हालांकि, तारापुर, जमालपुर और मुंगेर की अन्य विधानसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा।
लखीसराय में उपमुख्यमंत्री और बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा और राजद MLC के बीच सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए। वहीं, मोकामा विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी वीणा देवी के पति सूरजभान सिंह का स्थानीय लोगों ने विरोध किया।
सीवान के गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी देवेशकांत सिंह की वोटिंग के दौरान मुस्लिम महिला मतदाताओं से बुर्का हटाने को कहने पर विरोध हुआ, और लोगों ने “वोट चोर, गद्दी छोड़ो” के नारे लगाए। प्रशासन ने हस्तक्षेप कर स्थिति को शांत कराया।
दूसरी ओर, प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने अपने परिवार के साथ दीघा विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया। उनके पुत्र ने पहली बार मतदान किया। सैयद शमायल ने सभी नागरिकों से मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने और लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की।
पहले चरण की 121 सीटों पर कुल औसत 53.77% मतदान हुआ। बेगूसराय में सबसे अधिक और पटना में सबसे कम वोटिंग रही। मतदान के दौरान 100 से अधिक शिकायतें मिलीं और 300 से अधिक EVM बदले गए। लखीसराय में बूथ पर हंगामा होने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने डीजीपी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। हलसी प्रखंड के खुड़ियारी गांव में बूथ कैप्चरिंग की सूचना पर एसपी अजय कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए।
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एसपी से संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करवाई और स्पेशल फोर्स भेजने का अनुरोध किया। पूरे क्षेत्र में चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च और अतिरिक्त तैनाती कर मतदान प्रक्रिया को सुरक्षित बनाए रखा।















