
Jalaun : जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शहपुरा निवासी यशवंत सिंह पुत्र स्व हँसराज ने पुलिस क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि थाना एट के ग्राम अमीटा निवासी नारायण सिंह पुत्र मंशाराम एक क्रमिनल व तांत्रिक है जो तांत्रिक विद्या से कई लोगों के साथ अन्याय कर चुका है और मेरे पुत्र तकदीर सिंह के पुत्र यशबन्त को भी दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को तांत्रिक विद्या से बीमार कर दिया और पुत्री के ऊपर भी व छोटे लड़के पर भी तंत्र विद्या की जिससे आंखों की रोशनी चली गयी और उक्त चेलेंज करता है कि तुम्हारे परिवार को नष्ट कर देंगे यशबन्त सिंह ने सी ओ से उक्त तांत्रिक के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की है।










