Mathura : मांट क्षेत्र में युवक की गोली मार कर दिनदहाड़े हत्या

Mathura : मांट क्षेत्र में दिन दहाडे युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति है। सूचना मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंच गये। एसएसपी श्लोक कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों से बात की। फारेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। फारेंसिक टीम ने मौकेसे साक्ष संकलित किये। मांट में दिन दहाड़े युवक की गोली मारकर युवक की हत्या की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। युवक की हत्या से ग्रामीणों में नाराजगी है, मृतक युवक के परिजन ग्रामीणों के साथ सड़क पर आ गये और सड़क पर जाम लगा दिया।

गुरूवार को दिनदहाडे मथुरा के थाना मांट क्षेत्र के अंतर्गत मांट वृदावन मार्ग पर राजकीय महाविद्यालय के समीप बाइक पर सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक बाइक से जा रहा था। मांट राजा निवासी अक्कू पुत्र विजय सिंह गोली मारकर हत्या कर दी। जब इसकी सूचना मिली मौके पहुंची पुलिस ने शव के पास एक तमंचा बरामद किया। मोटरसाइकिल में भी तोडफोड की गई है। मौके पर पहुंचे सीओ आशीष शर्मा ने बताया कि परिजनों को जाम को खुलवाने के लिए समझाया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें