Jhansi : आयुष्मान आरोग्य मंदिर नंदखास ने कायाकल्प मूल्यांकन में किया झांसी में टॉप

  • सीएचओ अंजली सिंह की सराहना

Jhansi : जनपद के विकास खंड चिरगांव के ग्राम नंदखास में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर नंदखास ने एक बार फिर उत्कृष्ट कार्य की मिसाल पेश की है। हाल ही में हुए कायाकल्प मूल्यांकन में इस आरोग्य मंदिर ने झांसी जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, स्वच्छता, समुदाय से जुड़ाव और बेहतर प्रबंधन का परिणाम मानी जा रही है। अधिकारियों ने सीएचओ अंजली सिंह की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र दिया है।

आरोग्य मंदिर नंदखास की टीम का नेतृत्व सीएचओ डॉ. अंजली सिंह कर रही हैं। उनके कुशल निर्देशन और टीम भावना से प्रेरित होकर केंद्र ने जिले में शीर्ष स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी ने डॉ. अंजली सिंह और उनकी पूरी टीम को बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की।

डॉ. अंजली सिंह ने इस सफलता पर कहा, “यह उपलब्धि केवल मेरी नहीं, बल्कि पूरे स्टाफ और स्थानीय समुदाय के सहयोग से संभव हुई है। सभी ने मिलकर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किया, और आज उसका परिणाम हमारे सामने है।”

उन्होंने यह भी बताया कि आरोग्य मंदिर में साफ-सफाई, मरीजों के प्रति संवेदनशील व्यवहार, टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, और डिजिटल रिकॉर्ड प्रणाली पर विशेष ध्यान दिया गया। नियमित निरीक्षण, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम और जनसहभागिता ने केंद्र को एक आदर्श स्वास्थ्य केंद्र के रूप में स्थापित किया है।

सीएमओ झांसी ने कहा कि “नंदखास आरोग्य मंदिर की सफलता से अन्य हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को प्रेरणा लेनी चाहिए। यदि हर केंद्र इसी तरह से टीम भावना और समर्पण के साथ कार्य करे तो जनपद की स्वास्थ्य सेवाएं निश्चित रूप से नई ऊँचाइयों को छूएंगी।”

ग्रामवासियों ने भी केंद्र की सफलता पर गर्व व्यक्त किया और बताया कि अब गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं पहले से कहीं बेहतर और सुलभ हो गई हैं। नंदखास आरोग्य मंदिर ने न केवल कायाकल्प मूल्यांकन में टॉप स्थान पाया है, बल्कि ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था के कायाकल्प की नई दिशा भी तय की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें