दिल्ली जल बोर्ड इंजीनियर की हत्या का खुलासा, गोल्ड के लालच में दोस्त ने ही उतारा मौत के घाट

नई दिल्ली। दिल्ली जल बोर्ड के इंजीनियर सुरेश राठी के हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) रविंद्र सिंह यादव ने करीबन 9 पुलिस अधिकारियों की टीम को गठित किया गया है, ताकि आरोपी की जल्द-जल्द पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाए,
आपको बता दें कि इंजीनियर सुरेश राठी को गोल्ड से बेहद ही लगाव था। उसे क्या पता था कि आने वाले समय में वह गोल्ड ही उसकी मौत का कारण बन जाएगा। इंजीनियर की पहचान उनकी गर्दन के चारों ओर भारी चेन, कलाई पर मोटे कड़े और दोनों हाथों की उंगलियों में भरी अंगूठियों से अलग नहीं की जा सकती थी, लेकिन दौलत का यह नशा इंजीनियर राठी के लिए जानलेवा साबित हो गया।

स्पेशल सेल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) रविंद्र सिंह यादव ने कहा कि इंजीनियर सुरेश राठी की जान-पहचान रोहिणी के सेक्टर 24 में एक लोकल पान की दुकान पर एक अंजान शख्स से हो हुई थी। उस पहचान के बाद से ही चीजों में बदलाव आना शुरू हो गया था। आरोपी ने इंजीनियर का भरोसा जीतने के बाद अधिकतर अपने फ्लैट पर बुलाकर ड्रिंक का सेवन कराता था। आरोपी को इंजीनियर की ज्वेलरी में उसे एक दौलत दिखाई दे रही थी। इंजीनियर आरोपी के लिए एक आसान टारगेट था, जिसके बाद आरोपी ने इंजीनियर की हत्या करने का प्लान बना लिया था। आरोपी ने बैग में चाकू लेकर इंजीनियर के फ्लैट पर पहुंच गया था, जिसके बाद आरोपी ने इंजीनियर की बाथरूम में गर्दन पर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने इंजीनियर के शहरी से सोने के गहने उतारकर मौके से फरार हो गया था। स्पेशल सेल कमिश्नर यादव ने कहा कि हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की गई, स्थानीय लोगों से टीम द्वारा पूछताछ की गई थी।


मृतक की हत्या के केस को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की 9 अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं, ताकि प्रत्येक टीम अपने अलग-अलग एंगल से काम करती रहे, उन्होंने ने कहा कि घर में एंट्री फ्रेंडली तरीके से हुई थी, जिससे पता चलता है कि इंजीनियर आरोपी को जानता था। हालाकि भागते समय आरोपी का मोबाइल फोन घटनास्थल पर ही गिर गया था, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर ट्रैक पर लगाया गया। पुलिस टीम उस नंबर पर निगरानी कर रखी है, जिसके बाद आरोपी को उसकी गर्लफ्रेंड के विकासपुरी इलाके में फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल लिया है कि गोल्ड के लालच में इंजीनियर की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसकी रिमांड माँगी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें