
- बजरंग दल का थाने के बाहर धरना, दो पक्षों का हुआ चालान
Jahangirabad, Sitapur : सदरपुर थाना क्षेत्र के कस्बा जहांगीराबाद में बुधवार को जीएसटी बिल मांगने को लेकर एक विवाद ने तूल पकड़ लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और बाद में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर धरना दे दिया, जिससे कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया।
क्या है पूरा मामला?
कस्बा निवासी राजू उर्फ पप्पू पुत्र राम मनोहर जो राष्ट्रीय बजरंग दल से जुड़े हुए हैं, ने दुकानदार मुमताज इलियास से खरीदे गए सामान का जीएसटी बिल मांगा। इसी बात पर दुकानदार आगबबूला हो गया और दोनों पक्षों में पहले कहासुनी और फिर हाथापाई हो गई। विवाद बढ़ता देख मौके पर मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। चौकी प्रभारी दिलीप सिंह ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को थाने भिजवाया और दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति का शांति भंग (151) की आशंका में चालान एसडीएम न्यायालय कर दिया।
पुलिस कार्रवाई पर बजरंग दल का रोष
पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष आशुतोष वर्मा ने पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लाने से पहले ही जीडी में दर्ज कर शांति भंग का मुकदमा दर्ज कर दिया। अधिकारियों का आश्वासनरू क्षेत्राधिकार वेद प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं को दीवान जटा शंकर को चौकी से हटाने का आश्वासन दिया गया, साथ ही चौकी इंचार्ज दिलीप सिंह की रिपोर्ट आला अधिकारियों को भेजने की बात कही गई।
प्रभारी निरीक्षक सदरपुर राजेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति का शांति भंग की आशंका में चालान एसडीएम न्यायालय किया गया था। अधिकारियों के आश्वासन और समझाने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त कर दिया और सभी लोग शांतिपूर्वक घर चले गए।










