
लखनऊ। भाकृअनुप-भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान में इन दिनों आईसीएआर के अंतर्गत अंतर क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता का चार दिवसीय आयोजन चल रहा है।आयोजित प्रतियोगिताएं विभिन्न जोनों के अंतर्गत आने वाले आईसीएआर संस्थानो के बीच खेल भावना,सौहार्द और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हैं।मंगलवार को उद्घाटन समारोह के दिन खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ प्रतियोगिताओं में अपने कौशल का परिचय दिया वहीं दूसरे दिन बुधवार को भी खिलाड़ियों ने अपना हुनर प्रदर्शित किया।

प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरुवार की सुबह 7.30 बजे साइकिल रेस की प्रतियोगिता आयोजित की गयी।इस रेस में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों ने लक्ष्य हासिल करने में अपने हुनर का परिचय दिया।पांच किलोमीटर की रेस में सीआईसीआर, नागपुर से आए दिनेश माहुले ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं रामू साहा आईआईडब्ल्यूबीआर करनाल ने द्वितीय पायदान पर अपना परचम लहराया औ आईवीआरआई इज्जतनगर के महेश कुमार सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता के तीसरे दिन चल रहे अन्य मैच हाईजंप,कबड्डी, फुटबॉल और क्रिकेट के खिलाड़ी जीत हासिल करने के संघर्ष में पूरे जोश के साथ मैदान में डटे हुए हैं।










