
Typhoon Kalmaegi : फिलीपींस में आए तूफान कैलमेगी (Typhoon Kalmaegi) ने भारी तबाही मचा दी है। इस भयानक तूफान और बाढ़ में अब तक 114 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 127 लोग अभी भी लापता हैं। हजारों घर, वाहन और पुल बह गए हैं। सरकारी एजेंसियों ने इसे ‘अभूतपूर्व आपदा’ करार दिया है। राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने गुरुवार को देश में आपातकालीन स्थिति की घोषणा कर दी है।
सेबू प्रांत में बाढ़ का पानी इतना तेज था कि कारें, झुग्गियां और यहां तक कि बड़े शिपिंग कंटेनर भी बह गए। सेबू शहर के पास स्थित लिलोअन कस्बे में ही 35 शव बरामद किए गए हैं। सड़कों पर अभी भी कीचड़ और मलबा फैला हुआ है, घरों की छतें उड़ चुकी हैं।
एक स्थानीय महिला, क्रिस्टीन एटन ने बताया कि उनकी विकलांग बहन मिशेल पानी में फंसी थी। उन्होंने कहा, “हमने चाकू और रॉड से दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। पानी इतना बढ़ गया था कि फ्रिज भी तैरने लगा। पापा ने कहा, ‘अगर हमने कोशिश की तो हम तीनों डूब जाएंगे।’’ पड़ोसी नेग्रोस द्वीप पर भी हालात भयावह हैं, जहां कम से कम 30 लोगों की जान गई है। पुलिस अधिकारी स्टीफन पोलीनार के अनुसार, बारिश से ज्वालामुखी की राख और मिट्टी बहकर नीचे के गांवों में आ गई, जिससे घर पूरी तरह दब गए हैं।
रेस्क्यू हेलीकॉप्टर क्रैश
सरकारी रिपोर्टों के अनुसार, मरने वालों में छह सैन्य कर्मी भी शामिल हैं, जिनका हेलीकॉप्टर राहत मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सेबू में बाढ़ की स्थिति इतनी गंभीर थी कि स्थानीय दुकानदार रेनाल्डो वर्गारा ने कहा, “सुबह चार बजे के बाद पानी इतना तेज था कि बाहर निकलना भी संभव नहीं था। सब कुछ बह गया। ऐसा कभी नहीं हुआ।”
लगभग 8 लाख लोगों को तूफान के रास्ते से हटा दिया गया है। मौसम विशेषज्ञ चार्मेन वरिला के मुताबिक, सेबू क्षेत्र में सिर्फ 24 घंटे में 18 सेंटीमीटर से अधिक बारिश हुई, जो महीनेभर की औसत बारिश से कहीं अधिक है। उन्होंने कहा कि यह अब तक की सबसे भीषण वर्षा थी।
वियतनाम में भी अलर्ट
तूफान कैलमेगी अब वियतनाम की ओर बढ़ रहा है। गुरुवार सुबह तक इसकी हवाओं की रफ्तार 155 किलोमीटर प्रति घंटे थी, जबकि झोंके 190 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच रहे थे। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि समुद्र में आठ मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं। वियतनाम सरकार ने इसे ‘बेहद खतरनाक’ तूफान बताते हुए सभी तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
यह भी पढ़े : यूपी में शर्मनाक हरकत! जमीन पर सो रहा था युवक, बैंककर्मी ने चेहरे पर कर दिया पेशाब














