Bahraich : मेडिकल कॉलेज में मनाया गया ‘कन्या जन्मोत्सव’

  • राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने कहा कन्या जन्म सौभाग्य है, बोझ नहीं

Bahraich : जनपद के मेडिकल कॉलेज में आज हर्षोल्लास के साथ कन्या जन्मोत्सव मनाया गया, जिसकी मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बाबिता सिंह चौहान रहीं। इस आयोजन का उद्देश्य बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को बल देना और समाज में बेटियों के जन्म को उत्सव के रूप में मनाने की संस्कृति को प्रोत्साहित करना था।

इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज में जन्मी 19 कन्याओं की माताओं को केक काटकर सम्मानित किया गया और उन्हें उपहार प्रदान किए गए। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और छह माह की आयु पूरी कर चुके शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया गया। मुख्य अतिथि डॉ. बाबिता सिंह चौहान ने कहा कि यह केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि बेटी के जन्म की खुशी और सम्मान का उत्सव है। उन्होंने कहा हमारे शास्त्रों में कहा गया है ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता।’ अर्थात जहाँ नारी का सम्मान होता है वहाँ देवताओं का वास होता है। बेटी घर की लक्ष्मी ही नहीं बल्कि समाज की शक्ति और सम्मान की पहचान भी है। उन्होंने कहा कि बेटियों को शिक्षा, सम्मान और समान अवसर देना हम सबकी जिम्मेदारी है ताकि वे अपने सपने पूरे कर सकें।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय खत्री ने कहा हाल ही में भारत की बेटियों ने क्रिकेट सहित कई क्षेत्रों में देश का नाम रोशन किया है। यह बताता है कि अवसर मिलने पर बेटियां किसी भी मुकाम को हासिल कर सकती हैं। हमें यह सुनिश्चित करना है कि हर बेटी को जन्म से लेकर जीवन के हर चरण तक समान सम्मान, शिक्षा और स्वास्थ्य का अधिकार मिले।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने कहा स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर बेटी स्वस्थ जन्म ले, सुरक्षित वातावरण में पले-बढ़े और उसे आगे बढ़ने के बराबर अवसर मिलें। ऐसे आयोजनों से समाज में जागरूकता और सम्मान दोनों बढ़ते हैं। कार्यक्रम के बाद डॉ. बाबिता सिंह चौहान ने महिला विंग के प्रसव कक्ष, पीएनसी वार्ड और ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण किया। उन्होंने गर्भवती महिलाओं और प्रसूताओं से हालचाल लिया तथा साफ-सफाई और भवन रंगरोगन में सुधार के निर्देश दिए। तीमारदारों की अधिक भीड़ पर उन्होंने समझाया कि हर प्रसूता के साथ अधिकतम दो तीमारदार ही रहें, ताकि अस्पताल की व्यवस्था बेहतर ढंग से चल सके।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एम.एम. त्रिपाठी, प्रोफेसर कम्यूनिटी मेडिसिन डॉ निपेन्द्र सिंह, डीपीओ विनोद राय, एसडीएम सदर पूजा चौधरी, विभागाध्यक्ष डॉ. शिवांगी, संकाय सदस्य और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें