
अररिया, बिहार। फारबिसगंज हवाई अड्डा के मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गुरुवार को हुई चुनावी सभा में भारी संख्या में उन्हें सुनने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। फारबिसगंज हवाई अड्डा में सभा स्थल के साथ ही मैदान का चारों इलाका एनडीए के कार्यकर्ताओं और समर्थकों से सराबोर रहा। सभा के लिए बनाई गई पंडाल भी भीड़ के आगे छोटी पड़ गई।
चुनावी जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ को देखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उत्साहित नजर आए। प्रधानमंत्री के सभा स्थल के इर्द गिर्द एलईडी स्क्रीन लगाया गया था। बावजूद भीड़ प्रधानमंत्री को नजदीक से सुनना चाह रहे थे और इसके कारण कई बार गैलरी में अफरातफरी का माहौल रहा।
कई स्थानों पर भीड़ बेरीकेडिंग को तोड़ दी। खुद संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बार बार मंच की ओर बढ़ रही भीड़ को यथावत रुक जाने की अपील करते रहे। जिसका सकारात्मक असर भी देखा गया।
प्रधानमंत्री के अपील के बाद भीड़ अपने स्थान पर ही खड़े होकर प्रधानमंत्री का संबोधन सुनते नजर आए। समर्थकों के भीड़ के आगे बढ़ने की कोशिश में कई आपाधापी का माहौल बन गया,जिसको नियंत्रित करने के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी सहित सुरक्षा में लगे कर्मी संभालते रहे। इस दौरान आगे बढ़ने की कोशिश में पंडाल में रखे सैकड़ों कुर्सियां तोड़ दी गई।
वहीं कुर्सियों पर लदे भीड़ के कारण सैकड़ों कुर्सियां टूट भी गई।कई भागों में विभक्त गैलरी की बेरीकेडिंग को भी भीड़ ने तोड़ दिया। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यथावत रुककर ही संबोधन सुनने की अपील करना पड़ा।
यह भी पढ़े : यूपी में शर्मनाक हरकत! जमीन पर सो रहा था युवक, बैंककर्मी ने चेहरे पर कर दिया पेशाब















