Hathras : 12 फुट लंबे विशालकाय सांप को देख मची अफरा – तफरी

  • ग्रामीणों ने सांप को मारकर घुमाया पूरे गांव में

Hathras : ऊंचा गांव में शाम के समय उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने खेतों के पास एक विशालकाय सांप देखा। देखते ही देखते गांव में अफरा-तफरी फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल आए। ग्रामीणों के अनुसार, यह सांप लगभग 10 से 12 फुट लंबा था, जिसे देखकर सभी लोग दहशत में आ गए। कुछ युवकों ने साहस दिखाते हुए सांप को मार दिया।

जानकारी के अनुसार, सांप के अचानक निकलने से पूरे गांव में भय का माहौल बन गया था। लोगों ने बताया कि सांप को मारने के बाद एक युवक ने उसे एक डंडे से लटकाकर पूरे गांव में घुमाया। सांप को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और उत्सुकता के साथ तस्वीरें व वीडियो बनाने लगे। घटना की चर्चा पूरे क्षेत्र में फैल गई और देर रात तक लोग इसी विषय पर बातें करते रहे।

ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में आसपास के खेतों और नालियों से इस तरह के सांप अक्सर निकल आते हैं, जिससे लोगों में भय बना रहता है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से अनुरोध किया है कि ऐसे क्षेत्रों में नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें