गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई, दो शातिर चोर गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली से गाजियाबाद की आरपीएफ टीम, सीआईबी और जीआरपी पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन व रेल गाड़ियो में चोरी करने वाले 2 शातिर अपराधियों को चोरी के समानों के साथ गिरफ्तार किया गया है। रेल सूत्रों के मुताबिक शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद चोरी के 2 मोबाइल फ़ोन,1 चैन का टुकड़ा पीली धातू, 1 चैन पीली धातू जिनकी कीमत 2,00,000 और चोरी के नकद 8900 रूपए बरामद किये गए हैं। सुरक्षा बल द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत रेलवे स्टेशन गाजियाबाद के दिल्ली साइड नए पुल साइड से पकड़ा गया, जो चाँद पुत्र अख्तर खान उम्र (32) वर्ष, निवासी मोहल्ला हाता मस्जिद वाली गली, क़स्बा इस्लाम नगर, थाना इस्लाम नगर, जिला बदायूं, उत्तर प्रदेश और दूसरा शाकिर पुत्र सादिक उम्र (22) वर्ष, निवासी मोहल्ला मोहम्मद गली नंबर 8 कुरेशियान मस्जिद के पास क़स्बा व थाना खतौली, जिला मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है, जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी का 1 मोबाइल फ़ोन, 1 चैन का टुकड़ा पीली धातू, 1 चैन पीली धातू कुल कीमत 2,00,000 और नकद 8900 रूपए बरामद किये गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियुक्तगण रेलवे स्टेशन गाजियाबाद व दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के आस पास के स्टेशनों पर ट्रेनो में चढ़कर मौके के अनुसार यात्रियों को टारगेट कर उनके मोबाइल, बैग, पर्स, नगदी व अन्य कीमती सामान की चोरी कर लेते थे, साथ ही चोरी के सामान को बेचकर धन राशि वसूल लेते थे। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थानों से जानकारी प्राप्त की जा रही है। थाना जीआरपी पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें