
Bulandshahr : यूपी के जनपद बुलंदशहर में यातायात माह की शुरुआत हो गई है। जिसमें पुलिस द्वारा लोगों से दोपहिया वाहनों पर चलते समय हेलमेट लगाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है यातायात माह की शुरुआत बुलंदशहर की डीएम श्रुति शर्मा और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर की।
दोनों अधिकारियों द्वारा कार चालकों से भी यात्रा करते समय सीट बेल्ट लगाने की अपील की गई है साथ ही एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर सख्त चेतावनी देते हुए यह संदेश दिया है कि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी क्योंकि शराब पीकर वाहन चलाने से चालक अपनी और सड़क पर चलने वाले दूसरे लोगों की जिंदगी से भी खिलवाड़ करता है।
सावधानी के साथ सड़क पर लोगो द्वारा सफर किया जाए जिससे वह सुरक्षित रहे और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके। डीएम श्रुति शर्मा और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने काला आम चौराहे पर हरी झंडी दिखाकर यातायात माह की शुरुआत की और सभी पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए यातायात महा को सफल बनाने का आदेश दिया।










