बिहार चुनाव : पहले चरण में अब तक के मतदान ने तोड़ा 2020 का रिकॉर्ड

बिहार चुनाव : बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के पहले चरण में बंपर वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार दोपहर एक बजे कुल 42.31 प्रतिशत मतदान हो चुका है। यह मतदान प्रतिशत पिछले चुनाव से कहीं अधिक है।

बिहार के 121 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 11 बजे तक 27.65 प्रतिशत मतदान हुआ है। सुबह 11 बजे तक के इस मतदान प्रतिशत ने न सिर्फ 2020 के पहले चरण के मतदान प्रतिशत का रिकॉर्ड तोड़ा है, बल्कि यह 2020 के दूसरे और तीसरे चरण के मतदान प्रतिशत से भी अधिक है। 2020 के विधानसभा के लिए तीन चरण में मतदान हुआ था, जबकि इस बार दो चरण में मतदान हो रहा है।

बिहार विधानसभा के लिए हो रहे पहले चरण के मतदान प्रतिशत चौंकाने वाले हैं। इस बार सुबह 11 बजे तक 27.65 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि 2020 विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 बजे तक 18.48 प्रतिशत, दूसरे चरण में 11 बजे तक 19.26 प्रतिशत, जबकि तीसरे चरण में 11 बजे तक 19.74 प्रतिशत मतदान हुआ था।

वहीं, इस बार सुबह 9 बजे तक 13.13 प्रतिशत, सुबह 11 बजे तक 27.65 प्रतिशत और दोपहर एक बजे तक 42.31 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

यह भी पढ़े : यूपी में शर्मनाक हरकत! जमीन पर सो रहा था युवक, बैंककर्मी ने चेहरे पर कर दिया पेशाब

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें