मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई, दो शातिर चोर गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली से सटे उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल डिवीजन द्वारा संयुक्त रूप से प्लेटफार्म गश्त कर चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन मुरादाबाद परिसर से चोरी के 1 अदद मोबाइल व 10500 रुपए नगद कुल कीमत 30500 हजार रुपये के साथ 2 शातिर अपराधी की गिरफ्तारी की गई। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जीआरपी स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत रेलवे स्टेशन मुरादाबाद सघन जांच पड़ताल के बाद परिसर से 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान शाकिब उम्र (22), पुत्र निजामुद्दीन और अनस उम्र (22), पुत्र मुन्ना निवासी भवाना जे.जे कालोनी थाना बवाना दिल्ली के रूप में हुई है, जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी का मोबाइल व 10500 रुपए और नगद 30500 हजार रूपये बरामद किए हैं। बरामदगी के आधार पर थाना जीआरपी मुरादाबाद में पूर्व की घटनाओं को भी देखते हुए इससे पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद जीआरपी पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें