
कासगंज। पटियाली कोतवाली क्षेत्र में अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे चल रही एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी, जिस महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें, घटना पटियाली कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला कछयान के पास की है। बताया जाता है कि नगला कछयान की रहने वाली 52 वर्षीय अनोखी पत्नी खेतपाल बीती देर शाम अपने खेत से लौट रही थी। तभी गांव के समीप पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे अनोखी गंभीर रूप से घायल हो गई।
परिजन आनंद फौरन अनोखी को सीएचसी पटियाली लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और ट्रैक्टर की तलाश में जुट गई है।










