केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर बोला हमला, कहा- ‘बिहार चुनाव में सपा न तीन में न तेरह में’

लखनऊ। बिहार विधान सभा चुनाव में गुरुवार काे हाे रहे प्रथम चरण का मतदान के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं बिहार के सह चुनाव प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला है।

केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि बिहार के चुनावी पर्व में सपा बहादुर अखिलेश यादव नाहक ही अपना लट्ठ भांज रहे हैं। हकीकत यह है कि इस चुनाव में उनकी सपा न तीन में है और न ही तेरह में और उनकी पार्टी के लिए दूर तक सूखा ही सूखा है।

बिहार विधान सभा चुनाव के सह प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य ने बिहार की जनता से विकसित और आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण के लिए पहले मतदान, फिर जलपान करने की अपील की है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मजबूत लोकतंत्र और सशक्त बिहार के निर्माण के लिए आवश्यक है कि आप सभी अपने अपने मताधिकार का सदुपयोग करे। आइए, एकजुट होकर फिर से एनडीए समर्थित सुशासन की सरकार बनाएं और बिहार के विकास की रफ्तार को और गति दें।

उन्होंने एक कविता के माध्यम से एनडीए सरकार चुनने और विपक्षी पार्टियाें काे ठगबंधन करार दिया है।

“महाठगों के ठगबंधन से ठन गई है रार,समझदारी से अपना भविष्य चुन रहा है बिहार।जंगलराज और भ्रष्टाचार के दिन हुए पार,फिर आ रही है विकास वाली एनडीए सरकार।”

यह भी पढ़े : Bihar Chunav : ‘यूपी में श्रीराम ने बदला चुनावी समीकरण तो अब बिहार में माता सीता की बारी…’ जानिए क्या है NDA की जीत का प्लान?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें