
भास्कर ब्यूरो
- विधवा महिला के साथ दरिंदगी, घर में घुसकर लोगों ने किया गैंगरेप, कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच
Moradabad : जनपद से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव लालापुर पीपलसाना में एक विधवा महिला के साथ छह लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म (गैंगरेप) किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की याचिका पर कोर्ट के आदेश से पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गांव लालापुर पीपलसाना निवासी पीड़ित विधवा महिला ने कोर्ट में दायर याचिका में बताया कि 16 अक्टूबर की रात करीब दस बजे वह अपने घर में अकेली थी। इसी दौरान गांव का ही फईम अपने पांच अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचा। महिला ने बताया कि आरोपियों ने जबरन घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और भीतर घुसते ही दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।
इसके बाद आरोपियों ने महिला के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर उन्होंने महिला के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद आरोपियों ने किसी को बताने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी और फरार हो गए।
पीड़िता ने बताया कि सामाजिक भय और जान के खतरे के कारण उसने पहले पुलिस से संपर्क नहीं किया, लेकिन न्याय की उम्मीद में उसने कोर्ट में याचिका दाखिल की। कोर्ट के आदेश के बाद थाना ठाकुरद्वारा पुलिस ने मुख्य आरोपी फईम सहित छह लोगों के खिलाफ गैंगरेप, मारपीट और धमकी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।
इंस्पेक्टर ठाकुरद्वारा ने बताया कि मामला गंभीर प्रकृति का है। “कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच शुरू कर दी गई है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी,” उन्होंने कहा। इस जघन्य वारदात से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। वहीं, महिलाओं में भय और आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई ऐसी घिनौनी वारदात करने का साहस न कर सके।










