Bihar Election : पीएम मोदी ने कहा- ‘पहले मतदान, फिर जलपान’, युवा वोटरों को दी शुभकामनाएं

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण का आज मतदान सुबह 7 बजे से शुरु है। 18 जिलों के 121 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों से वोट करने की अपील की है।

एक्स पर उन्होंने लिखा, “बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान।

दूसरी ओर समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम के बूथ नंबर 73 पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर पहले मतदान किया। मतदान करने के बाद उन्होंने बताया कि विकास के नाम पर वह मतदान करते हैं। आज भी उन्होंने विकास के नाम पर मतदान किया है। जिले में प्रथम चरण का मतदान शुरू हो गया है।

बिहार सरकार के मंत्री और बांकीपुर से भाजपा उम्मीदवार नितिन नवीन ने पटना के दीघा में मिलर हाई स्कूल, बूथ संख्या 394 और 396 में अपना वोट डाला है । वहीं मोकामा विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार वीणा देवी ने मतदान किया है।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू होते ही, केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने गुरुवार को लखीसराय स्थित अपने पैतृक गांव बरहैया के एक मंदिर में पूजा-अर्चना की है।

यह भी पढ़े : MP : आज से बाइक पर पीछे बैठने वालों को भी लगाना होगा हेलमेट, नहीं तो कट जाएगा चालान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें