
Jarwal, Bahraich : विकास खंड जरवल की ग्राम पंचायत रेवढ़ा के मजरा औरी का रास्ता बरसात में दलदल और गड्ढों में तब्दील हो चुका है। राहगीरों के लिए यह रास्ता अब मुसीबत का सबब बन गया है, लेकिन ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं हो रही।
बताते चलें कि जरवल ब्लॉक की ग्राम पंचायत रेवढ़ा के मजरा औरी गांव का एक रास्ता लंबे समय से खराब है। इस रास्ते से होकर करीब 5 से 6 घरों के लोगों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन गड्ढों से भरे इस मार्ग के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार ग्राम प्रधान से इस सड़क की मरम्मत की शिकायत की, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला अमल कभी नहीं हुआ। बारिश के समय तो हालात और भी खराब हो जाते हैं।
अगर किसी घर में शादी या कोई कार्यक्रम होता है, तो ग्रामीणों को अपने खर्चे से मिट्टी डालनी पड़ती है, ताकि मेहमानों का आना-जाना सुचारू रूप से हो सके। लेकिन कुछ ही दिनों में बारिश सारी मिट्टी बहा ले जाती है, जिससे फिर से वही समस्या खड़ी हो जाती है।
ग्रामीणों ने प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारियों से मांग की है कि जल्द ही रास्ते की मरम्मत कराई जाए, ताकि गांव के लोगों को इस परेशानी से राहत मिल सके।











