उरई में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह 6 नवंबर काे

उरई। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद में 6 नवंबर यानि कल विशिष्ट मंडी, कालपी रोड उरई में विवाह समारोह हाेगा। इस अवसर पर 964 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधेंगे।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि सभी जोड़ों को प्रातः 8 बजे तक स्थल पर पहुंचकर अपनी वैवाहिक सामग्री (चुनरी, पायलग व फेटा) प्राप्त करना होगा। इसके उपरांत बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी। उपस्थित जोड़ों को ऑनलाइन पंजीकरण के पश्चात भोजन व नाश्ता भी उपलब्ध कराया जाएगा।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें