Hathras : यातायात माह अभियान के तहत जनपद पुलिस ने 254 चालान में वसूले लगभग 2 लाख 90 हज़ार रुपये

Hathras : यातायात माह के विशेष अभियान के तहत व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में समस्त थाना पुलिस और यातायात पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली, मैक्स पिक-अप, मैजिक, ऑटो, ई-रिक्शा और अन्य चार-पहिया व दो-पहिया वाहनों की जांच की। अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और आमजन व वाहन चालकों में यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

अभियान के दौरान विशेष ध्यान अधिक सवारियाँ, ड्रिंक एंड ड्राइव (शराब पीकर वाहन चलाना), बिना हेलमेट या सीट बेल्ट वाहन चलाना, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट और ओवर स्पीड पर दिया गया। इस दौरान कुल 2,90,500 रुपये के 254 चालान किए गए। चालान विवरण: बिना हेलमेट और दोपहिया पर तीन सवारी – 218, यातायात नियम उल्लंघन – 26, नो पार्किंग – 2, बिना सीट बेल्ट – 8। पुलिस ने वाहन चालकों और आमजन को सड़क सुरक्षा बनाए रखने और नियमों का पालन करने की हिदायत दी।

वाहन चालकों को समझाया गया कि वाहन को उचित स्थान पर पार्क करें, चार-पहिया वाहन में सीट बेल्ट और दोपहिया वाहन में हेलमेट पहनें, भीड़ वाले क्षेत्रों में निर्धारित गति का पालन करें, नशे की हालत या मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलाएँ, काली फिल्म, हूटर, प्रेशर हार्न या मॉडीफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करें और गलत दिशा में वाहन न चलाएँ। पुलिस ने कहा कि नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी और लोग सुरक्षित रहेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें