Hathras : शादी की खुशियां मातम में बदलीं, युवक ने झगड़े के बाद बहनों पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर

Hathras : कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव नाई नगला में एक शादी समारोह के दौरान हुआ झगड़ा हिंसक रूप ले लिया। गुस्से में आकर एक युवक ने दो बहनों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं।

जानकारी के अनुसार, गांव निवासी राजपाल सिंह की पुत्रियां रानी और मीरा अपने भाई राहुल की शादी में शामिल होने के लिए ससुराल से आई थीं। समारोह के दौरान परिजनों के बीच मामूली कहासुनी झगड़े में बदल गई। बीच-बचाव करने पहुंचीं दोनों बहनों पर एक युवक ने अचानक ट्रैक्टर चढ़ा दिया।
हादसे में दोनों घायल होकर जमीन पर गिर पड़ीं। परिजनों ने तत्काल उन्हें सीएचसी सासनी पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पीड़ित पिता राजपाल ने आरोपी युवक सहित अन्य परिजनों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
घटना से गांव में दहशत का माहौल है, वहीं शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें