
Lucknow : कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली बीए तृतीय वर्ष की छात्रा ने पुलिस उपायुक्त से शिकायत करते हुए एक विशेष समुदाय के युवक पर जाति और धर्म छिपाकर दोस्ती करने, उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने, दुष्कर्म का प्रयास करने तथा असफल होने पर छेड़छाड़ व मारपीट करने का आरोप लगाया है। अधिकारी के आदेश पर कृष्णा नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पी.के. सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली एक बीए थर्ड ईयर की छात्रा ने सुहेल सिद्दीकी पुत्र मुमताज सिद्दीकी निवासी गुप्ता बूंदी, बालागंज, थाना ठाकुरगंज पर आरोप लगाया है कि आरोपी ने अपनी जाति और धर्म छिपाकर “मिश्रा” नाम से उससे दोस्ती की थी और साथ में घूमता-फिरता था। इस दौरान उसने उसकी कई आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लीं।
सही नाम और धर्म की जानकारी मिलने के बाद जब छात्रा ने उससे दूरी बनानी शुरू की, तो आरोपी कई बार उसके घर पहुंचकर फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। उसने जबरन संबंध बनाने का दबाव भी डाला और छेड़छाड़ शुरू कर दी।
आरोप है कि आरोपी युवक आए दिन उसके घर पहुंचकर गालियां देता, धमकी देता और रास्ते में रोककर छेड़छाड़ करता था। परेशान होकर छात्रा अपने परिजनों के साथ पुलिस उपायुक्त कार्यालय पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।
इंस्पेक्टर कृष्णा नगर पी.के. सिंह के अनुसार, छात्रा की शिकायत पर छेड़छाड़, मारपीट, धमकी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।












