Jalaun : पारिवारिक कलह बनी जानलेवा, युवक ने खुद को मारी गोली

Jalaun : शराब के नशे में घर पहुंचे युवक का परिजनों से विवाद हो गया। इसके बाद उसने खुद को कमरे में बंद कर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। परिजन जब दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो रक्तरंजित शव देखकर कोहराम मच गया। सूचना पर सीओ सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की।

डकोर कोतवाली क्षेत्र के कुठौंदा गांव निवासी रामपाल अहिरवार 30 ने मंगलवार की रात कमरे में खुद को बंद कर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पिता बहादुर ने बताया कि वह रात करीब दस बजे शराब के नशे में घर पहुंचा और विवाद करने लगा। जब उसे रोका गया तो उसने कमरे में जाकर खुद को बंद कर लिया और गोली मार ली।
गोली की आवाज सुनकर परिजनों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं खुला। इसके बाद अन्य परिजनों को सूचना दी गई और दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर उसका शव पड़ा मिला। बताया गया कि उसके तीन बच्चे हैं। वह ट्रैक्टर चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी मौत से पत्नी पूजा सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सीओ अर्चना सिंह ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें