Banda : 17 दरोगा समेत 91 पुलिसकर्मियों के बदले कार्यक्षेत्र

Banda : पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल की तबादला एक्सप्रेस ने मंगलवार की देरशाम एक बार फिर से रफ्तार पकड़ी और 17 उपनिरीक्षकों समेत 91 पुलिस कर्मी इधर से उधर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी सूची के अनुसार उप निरीक्षक अशोक कुमार को डायल-112, अंजनी कुमार पांडेय व श्यामलाल को तिंदवारी, कल्लूराम को मरका, प्रवेश कुमार थाना कोतवाली नगर, हरिश्चंद्र को बबेरू, कल्वे अब्बास को थाना नरैनी और दशरथ लाल को डीसीआरबी भेजा गया है।

जबकि उपनिरीक्षक सुरेंद्र प्रताप को कस्बा प्रभारी बहेरी, राजेश मिश्रा को महोखर, अरिवंद सिंह को बेर्रांव, शिववीर सिंह को जौरही, सूबेदार बिंद को करतल चौकी, पंकज चौरसिया को बिलगांव, विकास नेहरा को बघेलाबारी, दुर्गविजय सिंह को मऊमरका चौकी प्रभारी और श्यामबहादुर को एसएसआई बिसंडा बनाया गया है। ऐसे ही मुख्य आरक्षी राघवेंद्र बबेरू, कन्हैयालाल यादव हेडमुहर्रिर तिंदवारी, रामशरण पैरोकार अतर्रा, सारून अली पैलानी, अजय सिंह पुलिस लाइन, जगनंदन पटेल डीसीआरबी, यशोधन व मानवेंद्र सिंह बबेरू, अश्विनी प्रताप सिंह एसओजी, नीरज यादव कोतवाली देहात, वीर सिंह फतेहगंज भेजे गए हैं। जबकि महिला आरक्षी ज्योति कुमारी को अतर्रा, शीलू व चंद्रकांती को बिसंडा, ज्योति शुक्ला को तिंदवारी, शांती सिंह, प्रियंका चौधरी, अनुष्का व शिल्पी विगेही को कोतवाली नगर, पूनम पाल को पैलानी, बबली को बबेरू, शोभा मौर्या को कोतवाली देहात, रचना सेजवार को चिल्ला, एकता यादव को पैलानी, रश्मि यादव को बबेरू, आशा वर्मा को गिरवां, पूजा परमार को तिंदवारी, नीतू सिंह को सीसीटीएनएस कमासिन।

बबली यादव को वन स्टाप सेंटर, और दीपिका सिंह, प्रतिष्ठा यादव, वंदना, मधुबाला, शिखा शुक्ला, रीता देवी, रमा सिंह को पुलिस लाइन में तैनाती दी गई है। वहीं आरक्षी गजेंद्र बाबू मटौंध, बोबी पटेल, मनोज यादव, हर्षित गौतम, भूपेंद्र सिंह, मनीष शुक्ला, सौरभ दुबे कोतवाली नगर, रामाआशीष प्रसाद, त्रिभुवन पति, सागर यादव, आशीष प्रजापति कोतवाली देहात, प्रशांत कुमार, लक्ष्मण यादव बिसंडा, आदित्य अवस्थी थाना बबेरू भेजे गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें