
Jalaun : कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर पंचनद संगम जहां यमुना, चम्बल, पहुंज, सिंध और क्वारी नदियों का संगम होता है, पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही हजारों भक्त पंचनद के पवित्र जल में आस्था की डुबकी लगाते नजर आए।
स्नान पर्व की तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लेने जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार स्वयं पंचनद संगम पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने घाटों, मार्गों, पेयजल व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं, यातायात नियंत्रण, साफ-सफाई और सुरक्षा की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और मेला क्षेत्र में स्वच्छता एवं प्रकाश व्यवस्था निरंतर बनी रहे। उन्होंने कहा कि चिकित्सा दल और सफाई कर्मी चौबीसों घंटे मुस्तैद रहें ताकि स्नान पर्व शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने पुलिस बल को निर्देशित किया कि मेले में आने-जाने वाले मार्गों पर यातायात सुचारू रखा जाए, भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती जाए तथा गश्त टीम लगातार सक्रिय रहे।











