
लुधियाना (पंजाब) : पंजाब के लुधियाना में एक विदेशी महिला के साथ मारपीट और उत्पीड़न का मामला सामने आया है। अर्जेंटीना की रहने वाली गेटे मारिया ने अपने लिव-इन पार्टनर हरजिंदर भोला और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
जानकारी के अनुसार, गेटे मारिया इस साल मार्च में अपने दो बच्चों के साथ लुधियाना के इस्लामगंज इलाके में हरजिंदर भोला के परिवार से मिलने आई थी। हरजिंदर पहले अर्जेंटीना में उसके साथ लिव-इन में रहता था और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से भारत लौटा था।
महिला का आरोप है कि जब उसने अपने देश लौटने की इच्छा जताई तो हरजिंदर ने उसके साथ मारपीट की, बाल खींचे और उसका पासपोर्ट छीन लिया। यही नहीं, आरोपी ने उसके बच्चों को भी उससे अलग कर दिया और पीटा। गेटे मारिया ने कहा कि वह लंबे समय से शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न झेल रही थी और अर्जेंटीना में भी आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा चुकी है।
महिला ने मामले की शिकायत भारतीय दूतावास में की, जिसके हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने उसे छुड़ाया। थाना डिवीजन-2 पुलिस ने गेटे मारिया को सिविल अस्पताल के सखी वन स्टॉप सेंटर में भेजा। इलाज और औपचारिकताओं के बाद वह बच्चों के साथ दिल्ली रवाना हो गई।
एसएचओ इंस्पेक्टर गुरजीत ने बताया कि आरोपी हरजिंदर भोला और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है।















