Etah : शासन-प्रशासन के आदेश बेअसर, लोडरों में भरकर जा रही सवारियां

Etah : शासन एवं प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी जिले में डग्गामार वाहन और लोडिंग वाहनों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले की तरह आज भी इन लोडिंग वाहनों में सवारियां भरकर लाने और ले जाने का काम खुलेआम किया जा रहा है।

लोडिंग वाहनों पर लोग शादी समारोहों और अन्य कार्यक्रमों में जाने के लिए बेधड़क इन वाहनों का प्रयोग कर रहे हैं। ऐसा ही नज़ारा जलेसर मार्ग के निधौली देहात क्षेत्र में देखने को मिला, जहाँ महिलाएँ ढोलक बजाकर नाचती-गाती हुई शादी में भात-मुंडन के लिए कैंटर में बैठकर जा रही थीं।

समाजसेवियों ने डीएम और एसएसपी से मांग की है कि इन लोडर वाहनों में सवारियां भरने पर कड़ी रोक लगाई जाए, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

जिले के समाजसेवियों ने बताया कि लोडर वाहनों में बिना किसी डर के महिलाएँ सफर करती हैं, जिससे उन्हें असुविधा और झिझक का सामना करना पड़ता है। इन वाहनों से होने वाली दुर्घटनाएँ कम होने के बजाय लगातार बढ़ रही हैं।

साथ ही, जिले की पुलिस भी इस तरह की गाड़ियों की जांच कर रही है, फिर भी ऐसा प्रतीत होता है कि लोडिंग वाहन प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बने हुए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें